मनोरंजन

Funny Jokes: शादी में एक आदमी बहुत देर से खाना खा रहा था…..

Funny Jokes: डॉक्टरों का मानना ​​है, कि हँसमुख व्यक्ति कभी बीमार नहीं पड़ता! हंसने वाले इंसान से कोसों दूर रहती है बीमारी! तो हम आपकी सेहत का ख्याल रखते रहते हैं, और आपके लिए कुछ चुटकुले लेकर आते हैं, ताकि आपकी हंसी यूं ही बरकरार रहे,तो आइये पढ़ते है मजेदार जोक्स-

 

चेतावनी..
अगर बीवी से लड़ाई भी हो जाए.
तो भी घर से बाहर ना निकलें.
इज्जत ही सबकुछ नहीं होती..
जान है तो जहान है.!

पति – आज सब्जी बिल्कुल भी ठीक नहीं बनी है..!
पत्नी – चुपचाप खा लो… इसी सब्जी को
फेसबुक पर 600 लोगों ने लाइक किया है और
500 लोगों ने कमेंट में यम्मी भी लिखा है,
और आपके नखरे ही अलग हैं..!!
पति बेहोश..

घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराते ही
डॉक्टर ने पत्नी को बुलाकर पूछा –
पेशेंट का मेडिक्लेम है, जिससे इलाज अच्छा हो
और आपको खर्च की चिंता ना रहे..?
पत्नी – डॉक्टर साहब, इलाज-विलाज, मेडिक्लेम छोड़िए…
एलआईसी है, उसपर ध्यान दीजिए…

ट्रेन में एक पैसेंजर ने अटेंडेट को 100 रुपए देते हुए कहा :
थोड़ा और आईस ले आ, एक लास्ट पेग लेना है।
अटेंडेंट : सर, आईस अब नहीं मिल पाएगा।
पैसेंजर : क्यों?
अटेंडेंट : क्योंकि, डेड बॉडी लास्ट स्टेशन पर उतार ली गई है।
😳😳😳😜😜

संता रोड पर चल रहा था….🚶🚶🚶
अचानक नीचे झुककर रोड से कुछ उठाया..
और जोर से चिल्लाया….😁😁
कमीने लोग…..😤
“हगते”
भी ऐसे है, 😷
जैसे समोसा पडा हो.

शादी में एक आदमी बहुत देर से खाना खा रहा था..
किसी ने पूछा – कितना खाओगे..?
आदमी बोला – मैं भी खाते-खाते परेशान हो गया हूं,
लेकिन क्या करूं..
कार्ड में लिखा है कि खाना खाने का समय
7 से 10 बजे तक..!

यह भी पढ़े:Funny Jokes: एक सर्वे में पुरुषों से पूछा गया… क्या 40 के बाद गर्लफ्रेंड रखनी चाहिए…

यह भी पढ़े:MP Elections 2023 : बगावत के डर से बीजेपी ने दो पूर्व विधायकों को फिर दिया टिकट, जानें क्या है बीजेपी का बड़ा दांव?

यह भी पढ़े:Dal Makhani Recipe: जब इस नये तरीके से बनायेंगे दाल मखनी तो फिकी लगेगी दाल और चटनी

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker