Singrauli News: रैली निकालकर बसपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

ढ़ोल नगाड़ो के साथ रामलीला मैदान से जिला निर्वाचन कार्यालय तक निकली रैली
सिंगरौली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नामांकन का सोमवार का अंतिम दिन रहा। जिले के तीनों विधानसभा सीटों से दोपहर तीन बजे तक नामांकन जमा हुआ। सिंगरौली विधानसभा 80 से सोमवार को बसपा प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने नामांकन दाखिल किया इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश शाहवाल सहित सैकड़ो की संख्या में समर्थक शामिल रहे।
इस दौरान शहर में एक बड़े रोड़ शो का आयोजन किया गया और रामलीला ग्राउंड से लोगों को संबोधित कर बसपा प्रत्याशी को विजय दिलाने की अपील की गयी साथ ही रामलीला ग्राउंड से रैली पैदल चलकर मेन रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँच कर नामांकन दाखिल किया। भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह के साथ बसपा प्रत्याशी ने जनता का अभिवादन करते हुये कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचे जहां उन्होने अपना नामांकन दाखिल कर जनता से विजय का आशीर्वाद मांगा।
मप्र के विधानसभा चुनाव में सिंगरौली की सीट पर मुकाबला धीरे धीरे काफी दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने पूर्व महापौर श्रीमती रेनू शाह को अपना प्रत्यासी बनाया तो भाजपा ने पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया है। उधर भाजपा के बागी नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा ने बसमा पार्टी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कुल मिलाकर सिगरौली विधानसभा में चतुष्कोणीय मुकाबला होने के संकेत मिल रहे है।
नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात बसपा प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है इसके लिए बसपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते है तथा सिंगरौली जिले के आम अवाम से जनसमर्थन देने की मांग करते हैं। उन्होने कहा कि मैं पिछली बार महापौर का प्रत्याशी था। उन्होने कहा कि भले ही वह कुछ वोट के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाये परन्तु जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया। उन्होने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जनता इस बार उन्हें जरूर अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी। ज्ञात हो कि गठबंधन के तहत बहुजन समाज पार्टी तथा गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी एक साथ चुनाव लड़ रही है और दोनों पार्टियोंं के द्वारा चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया गया है।
Chhattisgarh Assembly Election 2023: अमित जोगी ने आज किया नामांकन सीएम भूपेश बघेल को देंगे टक्कर