सिंगरौली
Singrauli News: डीजल चोरी की नियत से खड़िया खदान में घुसी बोलेरो धरायी

सिंगरौली। एनसीएल खड़िया खदान में डीजल चोरी के नियत से घुसे एक बोलेरो को प्राइवेट सिक्योरिटी ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।वही मौका देख संदिग्ध बोलेरो यूपी 64 के 0625 का चालक मौके से फरार हो गया।
सिक्योरिटी टीम के सूचना पर शक्तिनगर पुलिस बोलेरो को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी ।यह कल रात दस बजे की घटना है कोलयार्ड छ पर पकड़ा गया है डोज़र मशीन से डीजल चोरी करने के फिराक में थे और बोलेरों में सात खाली जर्किन व पाईप पाया गया। वही फिलाल बोलेरो को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुटी है।शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश ने बताया कि बोलेरो को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
Singrauli News: रैली निकालकर बसपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1