Singrauli News: पचास हजार कीमत की 275 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सुबेदार सिंगरौली व सरई पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही
सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र इलाके से सरई पुलिस व सुबेदार सिंगरौली की टीम द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही में दो आरोपियों को 275 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह से मुखबिर की सूचना मिली कि सरई पेट्रोल के पंप के पीछे भारी मात्रा मे अवैध शराब बिक्री करने के लिये बनाई जा रही है। सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण मे व रक्षित निरीक्षक एवं सूबेदार सिंगरौली के टीम के साथ थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह एवं थाना सरई के टीम व्दारा दबिश दी गई। जो ग्राम सरई के हीरामणि जायसवाल पिता रामचन्द्र जायसवाल उम्र 35 वर्ष एवं विजय जायसवाल पिता रामचंद्र जायसवाल उम्र 28 वर्ष द्वारा अपने-अपने घर के अंदर अवैध महुआ की कच्ची शराब बनाते पाये गये पुलिस को देख दोनो आरोपी पुलिस से विवाद करने की स्थिति मे हुये ,किंतु पुलिस की सक्रियता से दोनो आरोपियो के घर के अंदर तलासी ली गई जो आरोपी विजय जायसवाल अपने घर के अंदर फर्श मे 12 डिब्बा महुआ लहान गड़ा हुआ पाया तथा इसी आरोपी के घर अंदर 75 लीटर अवैध महुआ की शराब पाई गई । आरोपी विजय जायसवाल का भाई हीरामणि जायसवाल घर के अंदर दो भठ्ठी लगाकर शराब तैयार करते पाया गया तथा घर के अंदर करीवन 10 डिब्बा महुआ लाहन पाया तथा अवैध महुआ शराब 60 लीटर पाया गया।
मौके मे पुलिस टीम द्वारा जमीन के अंदर गढे महुआ लहान के डिब्बो को कड़ी मेहनत के बाद निकाला गया दोनो आरोपियो के कब्जे से करीबन 275 लीटर महुआ की कच्ची शराब कीमती करीबन 50000 रु. की जब्त कर दोनो आरोपियो को धारा 34(2) आबकारी एक्ट अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया तथा इसी तरह पुलिस चौकी तिनगुडी के ग्राम कुकरांव एवं ओबरी मे अवैध शराब माफियाओ के ठिकानो मे दबिस दी गई जो आरोपी भुवनेश्वर उर्फ राजू पिता देवीदीन लोनी निवासी कुकरांव के घर से 40 लीटर हाथ भठ्ठी की अवैध शराब कीमती 8000 रु. को जब्त कर कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह , उनि बी.एल. बंसल,सउनि एएल अहिरवार , सउनि उपेन्द्र सिंह , सउनि कमलेश, सउनि विश्वनाथ रावत, प्र.आर. हरिभजन सिंह, प्र.आर. कुंजबिहारी सिंह, आर.रविशंकर ,आर. बबलू यादव,आर.सदन कुमार,शिवभान सिंह, राहुल यादव, आर. डी.एस.डाबर,रिंकू धाकड,म.आर. अनवती टेकाम,किरण मवासे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Singrauli News: रैली निकालकर बसपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
Singrauli News: डीजल चोरी की नियत से खड़िया खदान में घुसी बोलेरो धरायी