MP Election 2023: बीजेपी के उम्मीदवार ने नहीं भरा फॉर्म,जाने क्या है बीजेपी का बड़ा चुनावी दाव

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections)के लिए वोटिंग में महज 20 दिनों का समय बचा है. 30 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख थी, इसी को देखते हुये प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया है.-
दरअसल बीजेपी प्रत्याशी मौसम बिसेन के पिता और मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने पहले ही डमी प्रत्याशी के रूप में बालाघाट से अपना नामांकन दाखिल किया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगी. हालांकि नामांकन के आखिरी दिन भी मौसम बिसेन ने फॉर्म नहीं भरा है.
बेटी की जगह पिता लड़ेंगे चुनाव मैदान में
”मैंने पार्टी से बालाघाट से नया उम्मीदवार उतारने का अनुरोध किया.” मौसम बिसेन ने कहा कि पार्टी ने अब गौरी शंकर बिसेन को मैदान में उतारने का फैसला किया है. जिला रिटर्निंग ऑफिसर गिरीश (Returning Officer Girish) मिश्रा ने भी गौरीशंकर बिसेन से पार्टी का आधिकारिक फॉर्म (एबी फॉर्म) मिलने की पुष्टि की है. मेरे खराब स्वास्थ्य के कारण मैंने पार्टी से किसी और को टिकट देने का अनुरोध किया, अब मेरी जगह मेरे पिता चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार कौन है
मौसम बिसेन को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बालाघाट (Balaghat) में मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है. कांग्रेस ने यहां से अनुभा मुंजारे को टिकट दिया है. ऐन वक्त पर बीजेपी के उम्मीदवार बदलने से यह भी माना जा रहा है कि गौरीशंकर बिसेन के मुकाबले उनकी बेटी कमजोर उम्मीदवार के तौर पर देखी जा रही थी. राजनीतिक जानकारों की मानें तो बेटियों की जगह पिता इसी वजह से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.
यह भी पढ़े- Chhattisgarh Assembly Election 2023: अमित जोगी ने आज किया नामांकन सीएम भूपेश बघेल को देंगे टक्कर
यह भी पढ़े- MP Election 2023: CM शिवराज ने आज भरा नामांकन साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा ये,बड़ी बात