ElectionHindi Newsकांग्रेसभाजपामध्यप्रदेशराजनीति

MP Elections 2023: कमलनाथ के बयान पर सीएम शिवराज का जवाब, कहा- ये है कमल नाथ का प्रदेश,पढ़े पूरी खबर

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमल नाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने एमपी को चौपट प्रदेश कहा. उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कमल नाथ जी का क्षेत्र पहले जैसा नहीं है-

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि कमल नाथ को सिर्फ मध्य प्रदेश से प्यार नहीं है, उनका नारा मध्य प्रदेश में नहीं बनता, वो मध्य प्रदेश को बदनाम करते हैं. चौपट प्रदेश कहना मध्य प्रदेश का अपमान है. यह मध्य प्रदेश की जनता का अपमान है. आप मध्य प्रदेश का अपमान क्यों करते हैं?

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जो लोग मेरे राज्य को चौगुना कहते थे, आप उन्हें चौगुना करने की कोशिश करते थे. ये वो धरती है, जहां की संपदा, वन संपदा, खनिज संपदा, जन संपदा, प्राकृतिक संपदा, यहां के भोले-भाले लोग, चौगुना कहते हैं, इससे पहले भी भारत बदनाम है; उन्होंने देश का अपमान किया. मध्य प्रदेश और देश की जनता इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी.

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कल मैंने उन्हें सेठ कहा, वे आपत्ति जता रहे हैं. मैं सेठ हूं क्या… मैं उद्योगपति हूं क्या…? श्री कमल नाथ जी से मैं यह नहीं कहता कि मैं मजदूर हूं, मैं हार्वेस्टर हूं, मैं बजरी उठाता हूं। उन्होंने कहा कि अब प्राइवेट प्लेन न किसान के पास है, न मजदूर के पास, न गरीब के पास. इनका एक पैर देश में और एक पैर विदेश में रहता है। सेठ को सेठ न कहें तो क्या कहें? सेठ को सेठ न कहें तो क्या आपत्ति है?

गौरतलब है कि बीते दिन कमलनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 8 साल में हमारा मध्य प्रदेश चौगुना हो गया है. चार गुना रोजगार प्रणाली, चार गुना भर्ती प्रणाली, चार गुना कृषि, चार गुना शिक्षा, चार गुना स्वास्थ्य प्रणाली, चार गुना उद्योग, चार गुना अर्थव्यवस्था इस क्षेत्र की तस्वीर बन गई है। बेरोजगार बच्चों को देखकर मुझे बहुत चिंता होती है, अगर बेरोजगारी दूर करनी है तो भाजपा नेताओं को बच्चों को बेरोजगार करना होगा.

यह भी पढ़े- MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश में आगमन यहां करेंगे रैली,आईजी ने किया निरीक्षण

यह भी पढ़े- MP Election 2023: बुधनी में समाजवादी पार्टी ने निकाली मिर्ची बाबा वही सीएम शिवराज या कांग्रेस से होगी टक्कर

यह भी पढ़े- MP Election 2023: बीजेपी के उम्मीदवार ने नहीं भरा फॉर्म,जाने क्या है बीजेपी का बड़ा चुनावी दाव

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker