Singrauli News: शहर में मेवालाल के द्वारा बनाई गई रोड उखड़ के बिखरी, नगर निगम के इंजीनियर एवं अधिकारियों के साथ गांठ होने की चर्चा

सिंगरौली।। नगर निगम क्षेत्र में अगर डामरीकरण रोड का निर्माण कार्य का अगर कोई कार्य किया है तो सबसे ज्यादा मेवालाल ने ही किया हैं, लेकिन सारे मानकों को ताक पर रख कर निर्माण कार्य किया गया है वहीं वार्ड 41 में लगभग 500 का कंकरीट रोड का निर्माण कराया गया जिसमें भारी भ्रष्टाचार है वहीं कई जगह डामरीकरण की रोड चंद महीनों में उखड़ कर बिखर गई।
लेकिन नगर निगम के अधिकारी एवं इंजीनियर कमीशन के आगे इस कदर नतमस्तक है कि चाहे नगर निगम क्षेत्र में भले ही भ्रष्टाचार आसमान पर छू रहा है भले ही काम कुछ ना हुआ हो या घटिया हुआ हो बिल पास कर देंगे और जनता उसकी भुगतान भले भुगते।
चर्चा का विषय है कि इन दिनों नगर निगम के कई अधिकारी मेवा लाल के पार्टनर बनकर काम करने लगे हैं जिससे हर डामरीकरण का कार्य मेवालाल को ही दिया जाता है विगत दिनों एक टेंडर 12 करोड़ का कार्य इसी वर्ष कराया गया।
क्या क्षेत्र में हुए डामरीकरण रोड के गारंटी की कमिश्नर सत्येंद्र इसकी जांच कराएंगे। क्योंकि चंद महीनों में उखड़ने वाली रोड की वजह से नगर निगम की किरकिरी हो रही है वही नगर निगम के अधिकारी एवं इंजीनियरों पर सवाल उठ रहा है।https://naitaaqat.in/?p=156182
Singrauli News: पचास हजार कीमत की 275 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार