Singrauli News: वर्दीधारी शर्मा ,पांडेय करवाओ तुम रेत का कारोबार , शीतला मैया का आशीर्वाद है, पुलिस प्रशासन बदनाम है

नई ताकत न्यूज नेटवर्क
—————————————-
सिंगरौली।। वर्तमान में सिंगरौली जिले में किसी भी प्रकार का रेत उत्खनन एवं परिवहन नहीं किया जा सकता है लेकिन कोतवाली थाना अंतर्गत खुटार चौकी क्षेत्र में वर्दी धारी दया…शर्मा, मनी.. पांडेय, को शीतला मैया का आशीर्वाद मिल गया है कि क्षेत्र में दम भर के अवैध कारोबार को संचालित करवाओ खुलेआम पूरे रात रेत का कारोबार चलने दो पुलिस प्रशासन वैसे भी बदनाम है।
लेकिन शीतला मैया का आशीर्वाद मिलते ही वर्दी धारी ने नशे के कारोबारीयों को सक्रिय कर दिया साथ कबाड़ का कारोबार तो चल ही रहा है पूरे जिले में भले ही रेत का कारोबार पूर्ण रुप से प्रतिबंध है लेकिन चौकी क्षेत्र में रेत का कारोबार आसमान छू रहा है। सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है उसके बाद यह कार्यवाही सिर्फ कोतवाली प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक के सहारे ही की जा सकती है ना तो उन्हें आचार संहिता का डर है ना ही जिले के मुखिया का उन्हें तो सिर्फ चाहत है शीतला मैया के आशीर्वाद और गांधी बाबा की मुस्कुराती हुई नोट से है..? इस वजह से क्षेत्र में अवैध कारोबार भी बड़े पैमाने पर संचालित होने लगे हैं और रेत कारोबारी का चौकी क्षेत्र में बोलबाला हो गया है तो क्या प्रशासन या पुलिस अधीक्षक कोई ऐसा निर्देश देते हैं कि ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई हो और अवैध गतिविधियों पर रोक लग सके।