सिंगरौली
Singrauli News: परिवहन चेक पोस्ट ख़नहना में परिवहन विभाग को मिली बड़ी सफलता वाहन चेकिंग मे पकड़ा गया दो लाख रुपए

सिंगरौली।। मध्य प्रदेश विधा नसभा चुनाव को लेकर सिंगरौली जिले के परिवहन चेकपोस्ट ख़नहना, जयंत, मटवई एवं कराऊंटी पर चेकपोस्ट प्रभारी अनिमेष जैन द्वारा लगातार सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है जिससे अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और अचार संहिता का पालन करवाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम मे आज दिनांक 31/10/23 समय 12.10 PM लगभग परिवहन चेक पोस्ट मटवई पर प्रभारी अनिमेष जैन, प्रधान आरक्षक अखिलेश सिंह, आरक्षक दिनेश शुक्ला, आरक्षक दिनेश सिंह एवं टीम द्वारा सघन चेकिंग की गयी और वाहन क्रमांक UP 64 A Q 2618 टाटा अल्ट्राज ड्राइवर अमित सिंह दूल्हा पाठर से भूषा मोड़ जाते समय वाहन कि चेकिंग किया गया नगद राशि 2 (दो ) लाख रु बरामद की गयी जिसे एस एस टी ख़नहना को सौप दिया गया है।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1