Hindi News: लिफ्ट में कुता ले जाने को लेकर हुई बहस एक महिला ने पूर्व IAS पर जड़ा थप्पड़, पढ़े पूरी खबर

Hindi News: आपने कुत्तों के बारे में खबरें बहुत सुने होंगे जैसे कुत्ता को घूमने को लेकर मारपीट हुआ हो या कुत्ता ने आतंक मचा के रखा हो ऐसे ही एक खबर हम आपको बता दें की लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर मारपीट जैसे खबरें आ रही है यह खबर उत्तर प्रदेश के नोएडा से है जहां कुत्तों को लेकर सोसाइटी के लिफ्ट में कुत्ता को ले जाने को लेकर एक रिटायर आईएएस और दंपति के बीच झगड़ा हो गया .पूर्व आईएएस ने महिला को थप्पड़ जड दिया वहीं महिला के पति ने गुस्से में आकर पूर्व अधिकारी के साथ मारपीट भी कर दी-
यह घटना नोएडा सेक्टर-108 की पार्क्स लॉरेट सोसायटी की है। इसमें दिख रहा है कि एक महिला कुत्ते को अपने साथ लिफ्ट में ले जाना चाहती थी. लेकिन सोसायटी में रहने वाले सेवानिवृत्त आईएएस आरपी गुप्ता ने इस पर आपत्ति जताई। उसने महिला को डॉग लिफ्ट में ले जाने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.
बहस इतनी बढ़ गई कि जब आरपी गुप्ता ने अपनी जेब से मोबाइल निकाला तो महिला ने उनका फोन छीन लिया। इसके बाद विवाद अगले चरण में पहुंच गया. आरपी गुप्ता ने महिला को थप्पड़ मार दिया. दोनों एक दूसरे को थप्पड़ मारते नजर आए. थोड़ी देर बाद महिला का पति भी वहां आ गया. उन्होंने आरपी गुप्ता के साथ मारपीट की.
इस वजह से वहां मौजूद गार्ड ने कुत्ते के मालिक को दूसरी लिफ्ट में जाने के लिए कहा. लेकिन युवक कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने की जिद करने लगा. वहां मौजूद एक महिला ने भी गार्ड की बात न सुनते हुए मालिक को समझाने की कोशिश की. उसने उससे दूसरी लिफ्ट में जाने को कहा. लेकिन लड़के ने महिला की बात नहीं मानी और उससे बहस करने लगा.