सिंगरौली

Singrauli News: परिवहन उड़न दस्ता द्वारा सघन जाँच के दौरान पुनः मिली बड़ी सफलता

सिंगरौली।। मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर सिंगरौली जिले के अंतर्गत SST व FST से समन्वय बनाकर RTO उड़न दस्ता प्रभारी अनिमेष जैन द्वारा लगातार सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है जिससे अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और अचार संहिता का पालन करवाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

Singrauli News: परिवहन उड़न दस्ता द्वारा सघन जाँच के दौरान पुनः मिली बड़ी सफलता

इसी क्रम मे आज दिनांक 31/10/23 समय 01.30 PM लगभग SST पॉइंट खनाना मे FST औऱ RTO उड़न्दास्ता प्रभारी अनिमेष जैन, प्रधान आरक्षक अखिलेश सिंह, आरक्षक दिनेश शुक्ला, आरक्षक दिनेश सिंह एवं टीम द्वारा सघन चेकिंग की गयी और वाहन क्रमांक UP 64 A W 2432 सफेद कलर वेन्यू ड्राइवर दीपक गुप्ता पिता राजेंद्र गुप्ता अनपरा से मोरबा जाते समय वाहन चेकिंग दौरान नगद राशि 03 शब्दों ( तीन लाख ) रु बरामद किया गया कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये वैधनिक कार्यवाही करते हुऐ एस एस टी खनाना ने कि उचित कार्यवाही कर पंचनामा बना दिया है प्रशासन द्वारा दो महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आज दिनांक 31/10/23 समय 12.10 बजे (1) वाहन क्रमांक UP 64 AQ 2618 से दो लाख औऱ आज हि समय दोपहर 01.30 (2) वाहन क्रमांक UP 64 AW 2432 से तीन लाख अवैध नगदी प्राप्त कि गई है।

Singrauli News: वर्दीधारी शर्मा ,पांडेय करवाओ तुम रेत का कारोबार , शीतला मैया का आशीर्वाद है, पुलिस प्रशासन बदनाम है

MP Election 2023: सिंधिया ने सपा को बड़ा झटका देते हुए इस प्रत्याशी को किया बीजेपी में शामिल

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker