Funny Jokes: पत्नी- मैं जब भी गाना गाती हूँ, तुम बालकनी में क्यों चले जाते हो….

Funny Jokes: डॉक्टरों का मानना है, कि हँसमुख व्यक्ति कभी बीमार नहीं पड़ता! हंसने वाले इंसान से कोसों दूर रहती है बीमारी! तो हम आपकी सेहत का ख्याल रखते रहते हैं, और आपके लिए कुछ चुटकुले लेकर आते हैं, ताकि आपकी हंसी यूं ही बरकरार रहे,तो आइये पढ़ते है मजेदार जोक्स-
लड़की बहुत ज्यादा मेकअप करके डॉक्टर के पास गयी…..
डॉक्टर- क्या तकलीफ है आपको….?
लड़की- मैं तो कितनी खूबसूरत दिखती हूँ….
लेकिन मुझे पूछना है कि ये बदसूरत लड़कियां कैसे पैदा होती हैं….?
डॉक्टर- इस बात का जवाब तो आपकी मां से अच्छा कोई नहीं दे पायेगा….!!
स्कूल मे टीचर बच्चो से…..
टीचर- आज कुछ मजेदार पहेलियाँ पूछती हूँ जवाब सोचकर बताना…?
बच्चें- जी मेडम…!
टीचर- ऐसा कौन-सा पान है जिसको खाया नहीं जा सकता….?
पप्पू- पप्पू जोर-जोर से पेट पकड कर हँसने लगा….
टीचर- क्या हुआ पप्पू? इतनी हँसी क्यों आ रही है…?
पप्पू- टीचर आप भी ना कैसे-कैसे सवाल करती हैं … “स्तनपान”
टीचर- नालायक, गधे “जापान….!!”
टीचर- बच्चों बताओ मां-बाप के बगैर घर क्या है…?
पिंटू- गर्लफ्रेंड को बुलाने की बहेतरीन जगह…!
टीचर- भाग यहां से…… दुबारा दिखाई दिया
तो टांगे तोड़ दूंगा…!!
पत्नी- मैं जब भी गाना गाती हूँ,
तुम बालकनी में क्यों चले जाते हो….?
पति- वो इसलिए कि कहीं पड़ोसियों,
को ये न लगे कि मैं तुम्हें मार रहा हूँ….!!
हर बार बारात से लौटते वक्त लड़को को
ये गलतफहमी जरूर हो जाती है….!
की रात भर रुकता तो वो…..
पिले सूट वाली लड़की जरूर सेट हो जाती…..!!
यह भी पढ़े:Funny jokes: GST क्या है……