Nita Ambani: नीता अंबानी की दुनिया की सबसे महगें साड़ी की क्या है खासियत

Nita Ambani: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने फैशन और लाइफस्टाइल की वजह से आय दिन चर्चा में रहती हैं, कुछ दिन पहले वह ऐसी एक ऐसी साड़ी (Saree) में नजर आई, जो दुनिया की अब तक की सबसे महंगी साड़ी के लिस्ट में आता है, तो आईए जानते हैं, उसे नीता अंबानी की उसे साड़ी के बारे में-

दुनिया की सबसे महंगी साड़ी में क्या है खास
40 लाख रुपये की इस साड़ी की कीमत जानकर आप हैरान हो सकते हैं, लेकिन इसकी खूबियां जानने के बाद आपका सिर चकरा जाएगा।यह साड़ी नीता अंबानी के लिए चेन्नई सिल्क के डायरेक्टर शिवलिंगम ने बनाई थी। इस साड़ी को बनाने के लिए कांजीपुरम की सर्वश्रेष्ठ 35 महिलाओं का चयन किया गया, जिन्हें साड़ी बनाने में महारत हासिल है।
इस साड़ी के वजन की बात करें तो यह साड़ी करीब 8 किलो की है। यह शुद्ध दबाव पत्थर जैसे शुद्ध मोती, पुखराज, माणिक, पन्ना जैसे कीमती पत्थरों से जड़ा हुआ है।
यह खूबसूरत वेडिंग पट्टू सिल्क साड़ी ब्लाउज कई कारणों से भी खास है। इस गुलाबी हाथ की कढ़ाई वाली साड़ी के ब्लाउज के पीछे भगवान नाथवाड़ा की तस्वीर दिखाई दे रही है जिसे खूबसूरती से तैयार किया गया है।
देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में टॉप पर रहने वाली नीता अंबानी फैशन के मामले में हमेशा टॉप पर रहती हैं। आप उन्हें इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट में देख सकते हैं। वह जो भी पहनती हैं उसमें कुछ न कुछ खास जरूर होता है।
यह भी पढ़े:Funny Jokes: एक आदमी बारिश में भीगते हुए ठिठुरता हुआ जा रहा था…..
यह भी पढ़े:कम बजट में दमदार फीचर के साथ सैमसंग का शानदार स्मार्टफोन, जानिए