Hindi News: करवा चौथ पर पति को लगा बड़ा झटका, पत्नी अपने जीजा के साथ हुई फरार

Hindi News: करवा चौथ पर यूपी के मेरठ से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है जहां एक पत्नी पति से त्यौहार की शॉपिंग करने के बाद जीजा के साथ फरार हो गई महिला की पति ने कहा की अगर तत्काल वापस नहीं आई तो पति बद्दुआ देने के लिए व्रत रखेगा वहीं महिला ने अपने 16 महीने के बच्चे को भी साथ में ले गई है
एएससपी के पास पहुंचे पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की अशोक का कहना है की पत्नी नहीं मिले तो कम से कम हमारे बच्चे को दे दे वही आपको बताएं पीड़ित का अशोक नाम है ओ अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मेरठ के जानीपुर क्षेत्र इलाके में रहता था
लेकिन करवाचौथ मनाने से पहले ही पत्नी अपने जीजा के साथ फरार हो गई. पत्नी के जीजा के साथ गायब होने से पति की हालत खराब हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले को लेकर वह कई बार थाने गये लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाई।
पति ने बताया कि जीजा ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी तरह बच्चे को वापस दिलाए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. पति का कहना है कि उनकी शादी को चार साल हो गए हैं। उसने सपने में सोचा था कि उसकी पत्नी ऐसा कदम उठाएगी. ये घटना भी करवाचौथ के दिन ही हुई थी.
इस घटना को लेकर परिवार के शुभचिंतक भी हैरान हैं. उधर, मेरठ पुलिस भी इस पर विचार कर रही है कि इस मामले में क्या कदम उठाया जाए. पुलिस महिला और उसके फरार जीजा का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी को आमने-सामने बैठाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी.
यह भी पढ़े- MP Election 2023: सिंधिया ने सपा को बड़ा झटका देते हुए इस प्रत्याशी को किया बीजेपी में शामिल
यह भी पढ़े- Funny Jokes: पत्नी- मैं जब भी गाना गाती हूँ, तुम बालकनी में क्यों चले जाते हो….