
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य की स्थापना के साथ ही किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी आज से प्रारंभ हो गई। इस वर्ष किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदा जाएगा। संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने कहा-
बीजेपी के केंद्रीय नेता जारी कर सकते हैं घोषणा पत्र इस पर शुक्ला ने कहा, लोगों को भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र पर भरोसा नहीं है. भाजपा ने लगातार जनता को धोखा दिया है। चाहे केंद्र सरकार हो या रमन सरकार, उन पर भरोसा नहीं है. लोग उनके विश्वास पत्र को भी संदेह की नजर से देखते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने चिंता जताई है.
सशील आनंद ने कहा, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पूरी तरह से हार रही है, इसलिए सभी तरह के केंद्रीय नेताओं को यहां छत्तीसगढ़ दौरे पर भेज रही है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. छत्तीसगढ़ की जनता सब जानती है. मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के छत्तीसगढ़ दौरे के बारे में सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ (AICC National President Mallikarjun Kharge Chhattisgarh) दौरे पर हैं.
उनका दौरा सुकमा और महासमुंद में प्रस्तावित है. एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस गारंटी की बात करेगी. हमने पिछले 5 साल में जो भी काम किया है, उसे जनता को बताएंगे. खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे से हमारे अभियान को गति मिलेगी.
यह भी पढ़े- MP Election 2023: सिंधिया ने सपा को बड़ा झटका देते हुए इस प्रत्याशी को किया बीजेपी में शामिल