
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Chhattisgarh) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Leader Jairam Ramesh) ने कहा, यह स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाने वाला चुनाव है. बीजेपी की रणनीति सिर्फ ध्रुवीकरण की रणनीति है. छत्तीसगढ़ में यह मुद्दाविहीन पार्टी है. बीजेपी के चुनावी भाषणों में सिर्फ ध्रुवीकरण का मुद्दा रहता है-
जयराम रमेश ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री (Prime Minister) गलती से भी सच नहीं बोल सकते. ये तो मैं ही कहने का साहस कर सकता हूं. ये बात मैंने संसद में भी कही है. ऐसे कई उदाहरण हैं. ये है बस्तर स्टील प्लांट नगरनार का सच, केंद्र सरकार इसे निजी हाथों में सौंपना चाहती है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला नहीं है. कोरबा में बालको प्लांट का निजीकरण कर दिया गया है. केंद्र सरकार की नीति निजीकरण की नीति है.
संघीय ढांचे का पालन नहीं किया जा रहा है. केंद्र सरकार भेदभाव की राजनीति कर रही है. जहां भाजपा की सरकार नहीं है वहां भेदभाव का जवाब जनता चुनाव के समय देगी। विश्वास की सरकार के लिए कांग्रेस सरकार जरूरी है.
हमने गारंटी दी है. यह कागज की बात नहीं है. हमने जो कहा वो लागू किया गया. अब तक हम 17 गारंटी दे चुके हैं. किसान, स्वास्थ्य, शिक्षा, युवा, महिला सब कुछ हमारी गारंटी में है। महिलाओं को गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. छत्तीसगढ़ में धान 2800 रुपए में खरीदा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में यह मुश्किल से 1600 से 1700 रुपये प्रति क्विंटल है.
यह भी पढ़े- CG Election 2023: CG राज्य का नाम छत्तीसगढ़ कैसे पड़ा,जानिए स्थापना दिवस का प्राचीन इतिहास