Funny Jokes: राहुल :- यार मैं जो भी काम शुरू करता हूँ मेरी बीवी बीच में आ जाती है….

Funny Jokes: डॉक्टरों का मानना है, कि हँसमुख व्यक्ति कभी बीमार नहीं पड़ता! हंसने वाले इंसान से कोसों दूर रहती है बीमारी! तो हम आपकी सेहत का ख्याल रखते रहते हैं, और आपके लिए कुछ चुटकुले लेकर आते हैं, ताकि आपकी हंसी यूं ही बरकरार रहे,तो आइये पढ़ते है मजेदार जोक्स-
टैलेंट की क्या बात करते हो साहब
हमारे यहाँ के लड़के
बैटरी जीभ से चाटकर बता देते है
की बैटरी कितनी चार्ज है.
टीचर – संता गंगा नदी कहॉं है
संता – सर जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं है
संता – सर नक्शे में कहॉं हो सकती है नक्शा तो गल जाएगा.
साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला –
भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो।
आदमी (गुस्से में) – एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे
किस्मत वाला कह रहे हो!
साइकिल वाला – देखिए भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है, तो
साइकिल चला रहा हूं, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं!
टीचर – बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए, तो
वो जरूर सफल होती है।
सोनू – रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप
मेरे सर नहीं, ससुर होते।
फिर क्या… सोनू की हुई जोरदार पिटाई।
राहुल :- यार मैं जो भी काम शुरू करता हूँ
मेरी बीवी बीच में आ जाती है
पप्पू :- तू ट्रक चलाकर देख शायद किस्मत साथ दे दे.