Hindi News: सडको पर दौड़ती नजर आई एक “मिनी बुलेट” का वीडियो हुआ वायरल नाम जानकर हो जाएंगे, हैरान

Hindi News: आपने सोशल मीडिया (social media) पर वायरल खबर बहुत देखे होंगे. जैसे कार, बाइक अद्भुत वैसे ही एक वायरल खबर के बारे में हम आपको आज बताएंगे,आपने 2004 में टार्जन द वंडर कार नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें आप लोगों ने देखा होगा कि उसे फिल्म में राज एक कार बनाते नजर आ रहे थे और वह कार खुद चल सकती है,खैर वह तो एक फ़िल्म थी, लेकिन हमारे देश में जुगाड़ू की कोई कमी नहीं है-
एक यूजर ने इस मिनी बुलेट को इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया और उसने लिखा पिंकी भारत की एकमात्र मिनी बुलेट है उसे वायरल वीडियो (viral video) में एक शख्स बुलेट चलाते नजर आ रहा है वह बाकायदा हेलमेट भी पहना है
जब शख्स को ट्रैफिक सिग्नल पर रुकना पड़ता है तो रुकता है लेकिन उसके रुकते ही कई लोग उसकी बाइक को बड़े ध्यान से देख रहे हैं कुछ लोग तो हंसी नहीं रोक पा रहे हैं बाइक को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बच्चों का खिलौना रोड पर दौड़ा रहे वही आपको बता दे की मिनी बुलेट का यह वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर खूब वायरल हो रहा है और लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं एक यूज़र ने बाइक को खिलौने भी बता दिया.
यह भी पढ़े- Hindi News: ईडी का समन अमान्य, तुरंत वापस लिया जाए, पूछताछ से पहले केजरीवाल, जानिए पूरी खबर
यह भी पढ़े-Funny Jokes: राहुल :- यार मैं जो भी काम शुरू करता हूँ मेरी बीवी बीच में आ जाती है….