IAS Interview Question: आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?

IAS Interview Question: लाखों युवा देश भर में हर साल UPSC की परीक्षा देते हैं,जो देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, लेकिन Interview के परीक्षा देते समय प्रश्नो को सुन के ही सोच में पड़ जाते है,क्योंकि Interview में ऐसे-ऐसे प्रश्न पूछे जाते है जिनका जवाब सुनकर आप हैरान हो जायेंगे, तो चलिए जानते है कुछ Interview में पूछे गए सवाल और उनके जवाब-
सवाल – आखिर वह क्या है, जिसमें 4 उंगलियां हैं और एक अंगूठा भी है, पर उसमें जान बिल्कुल भी नहीं है?
जवाब – दरअसल, वो चीज है दस्ताना, जिसमें 4 उंगलियां और एक अंगूठा होता है, पर उसमें जान नहीं होती है.
सवाल – आखिर ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
जवाब – दरअसल, वो है टी बैग (Tea Bag), जो भीगने पर ही हमारे काम आता है.
सवाल – महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब – बता दें कि महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.
सवाल – आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब – दरअसल, शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है.
सवाल – आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?
जवाब – दरअसल, वो चीज है लौंग. एक लौंग जिसे पहना जाता है और दूसरा लौंग, जिसे खाया जाता है.
सवाल – आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब – बता दें कि वो चीज है मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.
यह भी पढ़े:Interesting GK Question: पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को क्या कहते है?
यह भी पढ़े:Job Recruitment : SBI में नौकरी पाने का आसान मौका इतना मिलेगा सैलरी ,ऐसे भरे फ्रॉम
यह भी पढ़े:‘ओह राहुल गांधी AIMIM पैसे लेती है’ वाले कांग्रेस सांसद पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, जानें पूरी खबर