Recipe

Banana Ice cream: बनाना आइसक्रीम बनाने की सबसे असान विधि,जो खाने में है बहुत ही टेस्टी

Banana Ice cream: केला सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है, आप इसकी आइसक्रीम बना कर भी खा सकते है जो की बहुत टेस्टी लगती है, और बहुत ही कम समान और कम समय में बन कर तैयार हो जाती है, तो आइये देखते है, Ice cream बनाने की असान विधि-

 

Banana Ice cream: बनाना आइसक्रीम बनाने की सबसे असान विधि, खाने में है बहुत टेस्टी
गूगल फोटो

सामग्री

4 पके केले
2 बड़े चम्मच कोको पाउडर
2 बड़ी चम्मच चीनी
1 कप दूध
बनाने की विधि-
Banana Ice cream: बनाना आइसक्रीम बनाने की सबसे असान विधि, खाने में है बहुत टेस्टी
गूगल फोटो
  • सबसे पहले केले को छीलकर उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर फ्रीजर में 5 घंटे के लिए रख दें.
  • अब फ्रीजर से निकाले.
  • अब उन्हें मिक्सर जार में डालें, फिर कोकोआ पाउडर, चीनी ,दूध, डालकर पीस ले. वो एक ठीक पेस्ट बन जाएगा.
  • अब उसे पेस्ट को किसी टिफिन या किसी जार में रखकर ऊपर से एक प्लास्टिक लगाकर ढक्कन लगाकर फ्रीजर में 10 से 12 घंटे के लिए रख दें.
  • तैयार है आपकी बनाना आइसक्रीम उसे निकले और चोको चिप्स डालकर सर्व करें.

अगर ये रेसिपी आपको पसंद आई हो तो जरुर ट्राई करें. सच में ये बहुत ही टेस्टी लगती है.

यह भी पढ़े:Hindi News: नीतीश कुमार बोले- इंडिया ब्लॉक में ‘कुछ नहीं हो रहा’; बीजेपी ने ‘टुकड़े-टुकड़े’ पर कसा तंज

 

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker