सिंगरौली
Singrauli News: अवैध एवम जहरीली शराब के विरुद्ध आबकारी द्वारा की गई कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध एवम जहरीली शराब के विरुद्ध शासन निर्देशों के अनुक्रम में चलाये जा रहे विशेष अभियान में कलेक्टर सिंगरौली श्री अरूण परमार के आदेशानुसार एवम जिला आबकारी अधिकारी सिंगरौली श्री खेमराज शयाम के मार्गदर्शन में , आबकारी उप निरीक्षक ,सुश्री नीलिमा मार्को के निर्देशन में दिनांक 02.11.23को कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में वृत्त देवसर दुकानों ढाबो व ग्राम ढोंगा, गौड़गंवा ,बढ़ोखर ,में रोहित कुमार पनिका, इंद्रवती केवट,सुनीता केवट, ब्रजवासी केवट, व सुशीला विश्वकर्मा, के यहाँ 15 लीटर हाथभट्टी शराब व 27पाव देशी मसाला व 50पाव देशी प्लेन शराब जब्त कर, मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) ,के तहत कुल 04प्रकरण कायम किये ।जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7660रू.है।
कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक , रामनरेश साहू ,आलोक चौहान,संध्या मेहरा व नगर सैनिक प्रकाश मिश्रा का योगदान रहा।
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में लॉन्च हुआ ‘बीजेपी छाप प्रोटीन’, जानिए क्या है चुनावी रणनीति?
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1