Singrauli News: प्रेक्षको की उपस्थिति में अभ्यार्थियो के साथ बैठक आयोजित

पूरी पारदर्शित से निर्वाचन कार्यो को किया जायेगा सम्पादित: जिला निर्वाचन अधिकारी
वैढ़न, सिंगरौली। पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशो के तहत विधानसभा निर्वाचन 2023 के सभी कार्य सम्पादित कराये जायेगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम समय सारण के अनुसार पूरी सुचिता के साथ सम्पन्न कराये जायेगे आप सब के सहयोग की अपेक्षा है उक्त आशय का वक्तव्य कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तीनो विधानसभा क्षेत्रो के उम्मीदवारो की बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार के द्वारा दिया गया। इस दौरान सिंगरौली जिले के निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री डी. फणीकुमार (आई.आर.एस) श्रीमती रोहिणी सिधूरी दसारी (आई.ए.एस), डॉ. पार्तिल केतन बलिराम (आई.पी.एस) सहित तीनो विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार उपस्थित रहे।
उम्मीदवारो को संबोधित करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इव्हीएम मशीनो का द्वितीय रेण्डमाईजेशन 5 नवम्बर कलेक्ट्रेट सिंगरौली में सुबह 11 से होगा। तथा इव्हीएम कि कमिशनिंग 7 नवम्बर को 10:30 से पोलीटेक्निक कालेज पचौर में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिखावटी मतदान मांकपोल .5 प्रतिशत ईव्हीएम में 9 नवम्बर 2023 को सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक पोलीटेक्निक कालेज में किया जायेगा। तथा स्ट्रांगरूम सिलिंग का कार्य 10 नवम्बर 2023 को माकपोल कार्य समाप्ति के तत्काल बाद पोलीटेक्निक कालेज पचौर में किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम खोलने का कार्य 16 नवम्बर 2023 को प्रात: 7 बजे पोलीटेक्निक कालेज पचौर में एवं मतदान तिथि 17 नवम्बर 2023 को प्रात: 7 बजे शायं 6 बजे तक नियत मतदान केन्द्रो पर सम्पन्न होगे। तत्पश्चात स्ट्रांग रूम की सिलिंग पुन: 18 नवम्बर 2023 को सुबह 8 बजे पोलीटेक्निक कालेज पचौर में किया जायेगा। मतगणना हेतु स्ट्रांग रूम 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 6 बजे खोला जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उम्मीदवारो से आग्रह किया कि उक्त कार्यवाही के दौरान आप स्वंय या आपके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि हर हाल में उपस्थित रहे। ताकि निर्वाचन आयोग के मंशानुसार समस्त कार्यो को पूरी सुचिता के साथ सम्पादित किया जा सके।
Singrauli News: अवैध एवम जहरीली शराब के विरुद्ध आबकारी द्वारा की गई कार्यवाही
CG Election 2023: आज जारी हो सकता है बीजेपी का पत्र, जाने कब होगा पीएम का आगमन