मनोरंजन

Funny jokes: लड़का, लड़की को प्रपोज करते हुए मुझसे शादी करोगी…..

Funny jokes: शायद ही कोई ऐसा हो जो हंसता न हो। हंसने से न सिर्फ हमारे दिमाग को आराम मिलता है, बल्कि यह हमारी सेहत को भी फायदा पहुंचाती है। खुद डॉक्टर भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप भी अक्सर हंसने के लिए चुटकुले पढ़ते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन चुटकुले लेकर आए हैं-

 

पत्नी चिल्ला कर बोली- आज शाम को जल्दी घर आ जाना
पति- क्यों कुछ खास है क्या? पत्नी- मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं
पति- मेरा दिमाग मत खाओ, मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है?
पत्नी- मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं
पति खुश होकर- अरे डार्लिंग, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार पक्का टाइम से आ जाऊंगा…

जब कोई शादीशुदा व्यक्ति किसी काम के बारे में
कहे कि “मैं सोच कर बताऊंगा”
तो इसका सीधा सा मतलब है कि वो…
“अपनी पत्नी से पूछकर बताएगा”

लडकी पुलिस से : SIR एक लडके ने मुझे KISS कर लिया
पुलिस वाला : तो तुमने उसे रोका क्यों नही ?
लडकी : कैसे रोकती मेरे हाथो में तो मेहँदी लगी हुई थी
पुलिस वाला बहुत सोचने के बाद : अगली बार मेहँदी कब लगाओगी.

लड़का, लड़की को प्रपोज करते हुए मुझसे शादी करोगी
लड़की गुस्से से लड़के के तरफ देखती है
लड़का- कितनी अच्छी फिल्म है ना?
लड़की- कुत्ते का बच्चा, लड़का चौंक कर देखता है
लड़की- कितने प्यारे होते हैं ना?

पत्नी – तुम दिन भर दूसरी महिलाओं को देखते रहते हो.
पति – अरी भगवान नहीं ऐसा नहीं है.
पत्नी – जानते हो गधा कभी अपनी वाली के अलावा दूसरी की तरफ नहीं देखता.
पति – तभी तो उस कमबख़्त को गधा कहते हैं.

यह भी पढ़े:Funny Jokes: एक दिन संता को देर से काम मे पहुँचने ने बोला, “late क्यो हो गए……..

यह भी पढ़े:Hindi News: समाजवादी पार्टी यूपी में 65 और भारत में 15 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी

यह भी पढ़े:Hindi News: दिल्ली का वायु प्रदूषण एनजीटी की ‘नपुंसकता’ का सबूत, जयराम रमेश, देखिए पूरी खबर

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker