MP Election 2023: APP ने दिया करोड़ों की नौकरी छोड़ने वाले,अमेरिका से लौटे व्यक्ति को टिकट,जाने पूरी कहानी

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए मतदान होने जा रहा है। सभी पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन, समाजवादी पार्टियों (BJP, Congress, Bahujan, Samajwadi parties) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बीच हम आपको एक बड़ी खबर बता दें कि आम आदमी पार्टी ने कई विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं-
मध्य प्रदेश में. लेकिन एक ऐसे उम्मीदवार जो काफी चर्चा में हैं, वो हैं प्रखर प्रताप सिंह. वो भी राजनीति में आने से पहले अमेरिका में रह चुके हैं. कुछ दिन पहले ही वो अमेरिका से गांव आए थे और आम आदमी पार्टी ने उन्हें विधानसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है चुनाव. टिकट भी मिल गया तो आइए जानते हैं क्या है अमेरिका से लौटने की कहानी
कौन हैं प्रखर प्रताप सिंह
25 वर्षीय प्रखर प्रताप सिंह प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल सिंह के पोते और रायपुर कर्चुलियान (Raipur Curchulian) के भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) के बेटे हैं। निर्मल सिंह और भानु प्रताप सिंह कई सालों से गुढ़ विधानसभा में रह रहे थे. प्रखर प्रताप सिंह का जन्म भी यहीं हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के दून स्कूल से पूरी की।
-
Sahara India: सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खबर,जल्दी देखिए26th April 2023
इसके बाद प्रखर अमेरिका चले गए और वहां से आर्किटेक्चर (architecture) में डिग्री लेने के बाद उन्होंने इटली में मास्टर डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने दो साल तक अमेरिका में 1 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर काम किया। प्रखर विदेश में रह रहे थे लेकिन देशवासियों के प्रति उनका प्यार बरकरार था। यही वजह है कि उन्होंने करोड़ों की नौकरी छोड़कर गांव आकर राजनीति में उतरने का फैसला किया।
आप ने बनाया उम्मीदवार
प्रखर प्रताप सिंह की प्रतिभा और मेहनत से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रभावित हुई. ‘आप’ में शामिल होने के बाद से वह लगातार विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनकी मेहनत का उन्हें इनाम भी मिला. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने उन्हें मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत आने वाली गुढ़ विधानसभा सीट से टिकट भी दिया।
यह भी पढ़े- Hindi News: समाजवादी पार्टी यूपी में 65 और भारत में 15 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी
यह भी पढ़े- Rajasthan Assembly Elections: बीजेपी ने जारी की दो उम्मीदवारों की चौथी सूची, देखिए पूरी खबर