Hindi News: एक अधिकारी ने अपनी पत्नी को दिया अनोखा तोहफा, वीडियो हुआ वायरल

Hindi News: मध्य प्रदेश में चुनावी (elections in madhya pradesh) पारा चढ़ा हुआ है. इसी बीच बुधवार को करवा चौथ का त्योहार भी था. करवा चौथ त्योहार में एक अजीब नजारा देखने को मिला. जब एक महिला व्रत तोड़ने के लिए अपने पति के ऑफिस (Office) पहुंची तो पति ने अपनी पत्नी को वोटर आईडी कार्ड (ID card) गिफ्ट किया –
एमपी पुलिस अधिकारी ने पत्नी को गिफ्ट किया वोटर आईडी कार्ड
भारत में कल करवा चौथ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. पत्नियों ने अपने पतियों के बेहतर स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना के लिए पूरे दिन व्रत रखा और पतियों ने शाम को पूजा करके अपनी पत्नियों का व्रत तुड़वाया। मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच करवा चौथ पर कुछ अनोखे रंग देखने को मिले.
मध्य प्रदेश पुलिस के डिप्टी एसपी संतोष पटेल (Deputy SP Santosh Patel) ने पूजा के बाद अपनी पत्नी को अनोखा तोहफा दिया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media account) पर शेयर किया, जो अब वायरल हो गया है. पूजा के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को एक डिब्बा दिया. इस पर उनकी पत्नी ने कहा कि आज पहली बार उन्होंने कोई गिफ्ट दिया है. जब पत्नी ने गिफ्ट खोला तो उसमें से दो वोटर आईडी कार्ड निकले। वह उन्हें देखकर हैरान हो जाती है.
संतोष पटेल बताते हैं कि पहले वह पढ़ाई के लिए बाहर रहते थे। इस वजह से वह और उनकी पत्नी मतदान नहीं कर सके और उनका मतदाता पहचान पत्र भी नहीं बन सका. इस बार वह दोनों वोट डालेंगे. संतोष पटेल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”करवा चौथ पर एक शक्तिशाली लेकिन मुफ्त उपहार देकर, मैंने राष्ट्र निर्माण में मदद करने का संकल्प लिया है। एक सामाजिक प्राणी होने के नाते, मैंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि आपको अपना वोट अवश्य देना चाहिए।” .अपने वोट की ताकत को पहचानें.” ”लोकतंत्र में भागीदारी देशभक्ति और सुंदरता का गुण है.”
पत्नी पति के चुनाव कार्यालय पहुंची
कल बुधवार को खंडवा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुंदन मालवीय की पत्नी रात में अपने पति का इंतजार करती रहीं. लेकिन जब उनके पति व्रत तोड़ने के लिए घर नहीं पहुंचे तो चुनाव प्रचार में व्यस्त कुंदन मालवीय की पत्नी बच्चों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचीं और वहां उनके पति कुंदन ने पानी पीकर व्रत तोड़ा.