मनोरंजन

Funny Jokes: पत्नी (सुबह) – उठो जी कब तक सोगे. पति – तो कमबख्त लात क्यों मारती है……

Funny Jokes: आज लोग कई बीमार हैं, इसलिए लोग हंसना भूल गए हैं, हंसने से आपका मन प्रसन्न होता है और आप सकारात्मक सोचते हैं, हंसने के लिए एक विशिष्ट अवसर की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए, जब मन करे तब हस लेना चाहिए, आज हम आपको ऐसा जोक्स सुनायेंगे की हसीं से लोटपोट हो जायेंगे आप-

 

पति घर पर बहुत उदास आता है…
बीवी: क्या हुआ ?
पति: मेरे आफिस की बिल्डिंग गिर गई और मेरे सब साथी मारे गए?
बीवी: तुम कैसे बच गए??
पति: सिगरेट पीने बाहर गया था. ?
बीवी: भगवान का शुक्र है तुम बच गए ??
पति TV चालू करता है ?
उसमे समाचार में मुख्यमंत्री मरने वालों को 2-2 करोड़ रु. देने की घोषणा करता है?
बीवी: मैं परेशान हो गयी हूँ तुम्हारी इस सिगरेट पीने की आदत से ?

 

मुन्ना  निर्मल बाबा के पास गया. मुन्ना  – बाबा मेरे बीवी कब सुधरेगी बहुत मारती है
बाबा – बीवी को साथ लाये हो ? मुन्ना  – नहीं अभी तो नहीं आया.
बाबा – लाओ गाल दिखाओ अपना.मुन्ना  – क्यों ?
बाबा – उसके हाथ की लकीरें देखनी हैं.

 

लड़के ने गुटखे का पैकिट फाड़ा. ऊपर मुँह करके गुटखा मुँह में
डालने लगा अचानक गटर में गिर गया.
लड़की – वाह मजा आ गया. लड़का – बताऊँ अभी?
लड़की – सर्फ एक्सेल है ना, दाग अच्छे हैं.
लड़का – दाग अच्छे हैं तो मुँह पे इतनी क्रीम क्यों लगाती है?

 

संता बैंक में मैनेजर बन गया. अचानक बैंक में डाकू आ गए.
डाकू (संता से) – पैंट उतार. संता – मारना मत उतारता हूँ. डाकू – अब हाथ उठा.
संता ने डाकू में 4 थप्पड़ जड़ दिए. डाकू – अबे साले मार क्यों रहा है ?
संता (डरते हुए)- भाई आपने ही तो बोला – “हाथ उठा”.

 

फिल्म में शाहरुख़ काजोल को प्यार कर रहा था.
पत्नी – देखो जी शाहरुख़ काजोल को कितना प्यार कर रहा है.
पति – तो मैं क्या करूँ ? पत्नी – तुम तो ऐसे प्यार नहीं करते.
पति – उसको प्यार करने का 50 लाख मिलता है. तू 10 हजार दे. उससे अच्छा करूँगा.

 

मंटू दांत निकलवाने डॉक्टर के पास गया.
मंटू- डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया नहीं जाता.
डॉक्टर- क्यों ?
मंटू- मेरे दांत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये
डॉक्टर- ठीक है मैं दवाई देता हूं.
मंटू- उफ्फ इस दांत दर्द से तो मर जाना बेहतर है.
डॉक्टर- Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं.

 

पत्नी (सुबह) – उठो जी कब तक सोगे. पति – तो कमबख्त लात क्यों मारती है?
पत्नी – कल से तुम आँगन में सोना. पति – क्यों ?
पत्नी – कल मेरी सहेली आ रही है. बैडरूम में वो मेरे साथ सोएगी.
पति – ठीक है, जब मैं अपनी सहेली लाऊँ तो तू भी आँगन में सो जाइयो.

यह भी पढ़े:Funny jokes: एक शराबी दूसरे शहर गया…वहां पर उसे शराब की तलब लगी…

यह भी पढ़े:CG Election 2023: अमित शाह ने कांग्नेस पर हमला बोलते हुए,जारी किया घोषणा पत्र जाने क्या है ‘मोदी की गारंटी’

यह भी पढ़े:Hindi News: UP में 8 साल में एक भी मदरसा पंजीकृत नहीं, 7 लाख से ज्यादा छात्र प्रभावित, देखिए पूरी खबर

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker