Singrauli News: भाजपा उम्मीदवार रामनिवास शाह का मोरवा क्षेत्र मे सघन जनसंपर्क

सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी के सिंगरौली विधानसभा के उम्मीदवार ने शुक्रवार को मोरवा क्षेत्र मे सघन जनसंपर्क किया तथा मतदाताओं के बीच जाकर समर्थन मांगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।
राम निवास शाह ने शुक्रवार को मोरवा क्षेत्र के कुशवई, चटका बस्ती एवं डुमा टोला, नेहरू नगर, झुमरिया टोला, मोरवा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04, वार्ड क्रमांक 08, वार्ड क्रमांक 09, बाजार क्षेत्र, एन सी एल मुख्यालय तथा आवासीय क्षेत्रों मे सभी वर्गों के मतदाताओं, युवाओं, माताओं बहनो, व्यापारियों तथा वृद्ध जनो के बीच जाकर भाजपा के पक्ष मे मतदान करने का आग्रह किया। भाजपा प्रत्याशी ने भाजपा सरकार की पिछली उपलब्धियों तथा जन हितैषी नीतियों को मतदाताओं के बीच रखा तथा 2003 से पहले के मध्यप्रदेश की तुलना आज के मध्यप्रदेश से करते हुये विकास का पैमाना मतदाताओं के बीच रखा। प्रत्याशी ने कहा कि देश, प्रदेश एवं जिले के विकास के लिये भाजपा की सरकार बनाने मे हमारा सहयोग करें और भाजपा के पक्ष मे मतदान करें।
Singrauli News: अखिलेश सिंह बने कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री