Funny Jokes: पत्नी- आपसे कितनी देर होगयी पूछते पूछते की……….

Funny Jokes: आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही हैं अब लोग हंसना नहीं जानते, आज हंसना स्वस्थ रहने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, हंसने से आपका मन प्रसन्न होता है और आप सकारात्मक सोचते हैं, हंसने के लिए एक विशिष्ट अवसर की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए, आइये हम आपको कुछ funny jokes सुनते है जिसे आप हसते-हसते लोटपोट हो जायेंगे–
पुलिस (चोर से): तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए?
चोर: सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी पत्नी के लिए ड्रेस चुराकर कर ली थी.
बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने के लिए जाना पड़ा.
टीचर- देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले कहां पाए जाते हैं?
पप्पू- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में.
टीचर- दे थप्पड़ दे थप्पड़…
TV का उपयोग 3 घंटा
Facebook का 4 घंटा
Whatsapp का 5 घंटा
Friends को समय – 2 घंटा
Family को समय – 1 घंटा
Work – घंटा
शादी के बाद i love you के बजाये
आयो में बर्तन मांज देता हूं -, कह दिया करो
ज़्यादा फायदे में रहोगे.
मैं अकेला ही चल पड़ा था खुद की ज़िन्दगी का दही ज़माने
लेकिन इस राह में बुँदिया मिलती रही
और इस ज़िन्दगी का रायता बनता गया.
Father – इतने कम मार्क्स आये है तुम्हारे, थप्पड़ लगायूं
Son – हाँ जल्दी चलो पापा , मुझे तो उस खडूस मास्टर का घर भी पता
कोई तो अपने दिल में जगह दो
या उसके लिए भी मुझे प्रधान मंत्री आवास योजना
जैसा कोई फॉर्म भरना पड़ेगा?
नासमझी की हद
पत्नी- आपसे कितनी देर होगयी पूछते पूछते की
आपके लिये आपके जीवन मे सबसे बड़ी मुसीबत क्या है?
“और आप तबसे मुझे ही घूरे जा रहे है.
कुछ बोलो तो सही.