मनोरंजन

Funny Jokes: एक दोस्त का सन्देश आया…..

Funny Jokes: जोक्स कोई भी दवा से कम नहीं है। जोक्स परेशान या बीमार लोगों की मदद करता है। यह स्ट्रेस कम करता है। कुछ लोग इन जोक्स में अपने दोस्तों को भी टैग करते हैं। हम आज आपको पति-पत्नी,  गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और  दोस्त आदि के कुछ लोकप्रिय सोशल मीडिया जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं-

 

तुम्हारी सुन्दरता सिर्फ तब तक ज़ारी रहेगी

जब तक ये fair and lovely तुम्हारे budget में है।

 

भगवान कहते है “घूस लेना एक अन्याय है”

लेकिन इंसान सुनता है कि घूस लेना ‘ अन्य आय ‘ है

इसी कारण ये अब तक चलती आ रही है

 

आपस मे दो लोग झगड़ा कर रहे थे

मेरे काफी समझाने के बाद

उन्होंने मारपीट शुरू करी.

 

अंग्रेज़- what item is this

हलवाई- this is called दही

अंग्रेज़- And what exactly is दही

हलवाई- milk when it sleeps at night, the next day it becomes tight

Good Night.

 

जो लोग ग़रीबो के हक़ के लिए सोचते है, लड़ते है

वो लोग लड़ते लड़ते कैसे अमीर हो जाते है?

 

आजकल के बच्चे हर चीज़ में आगे है,

छोटी सी उम्र में इनके दिल की घंटी बज जाती है

जिस उम्र में हम पडोसियों के घर की घंटी बजाकर भाग जाया करते थे

 

कल क्या पता क्या हो जाये-

इसलिये कहते है अपने पर्सनल Chats और Messages को Delete ही करके सोये।

कही पता चले बाद में लोग बोल पड़े

ऐसे तो बिलकुल नही लगते थे.

 

एक दोस्त का सन्देश आया

की में lockdown की वजह से पिछले 4 दिन से अपनी बीवी के साथ फंसा हुआ हूं

कृपया करके आके मदत करें.

यह भी पढ़े:Funny Jokes: पत्नी- आपसे कितनी देर होगयी पूछते पूछते की……….

यह भी पढ़े:Hindi News: मालदीव में मुइज्जू का ‘आउट इंडिया’ अभियान वास्तविकता से रहित एक राजनीतिक नारा है, पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़े:Chawal Ke Aate Ki Puri Recipe: चावल के आटे की स्वादिस्ट पुरियां

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker