BHOPAL NEWS – डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचला, दूर तक घिसटता गया मृतक

By नई ताकत न्यूज

Published on:

Click Now

भोपाल(NAI TAAQAT EWS )। राजधानी के सुभाष नगर ब्रिज के पास मैदा मिल रोड पर डंपर ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक पहिए में फंस गया और बाइक सहित काफी दूर तक घिसटता चला गया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे मैदा मील पर एक डंपर ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी।

 

डंपर के टायरों के बीच फंसने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी डंपर चालक ने मौके से फरार होने की कोशिश की लेकिन आसपसा मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान विदिशा के शमशाबाद तहसील के हरिपुर गांव में रहने वाले 27 वर्षीय जितेंद यादव पुत्र पहलवान सिंह के रुप में हुई है। मृतक भोपाल में करोंद स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करते हुए निशातपुरा थाना इलाके में किराए से रह रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। आरोपी चालक को हिरासत में लेते हए डंपर को जप्त कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

 

1 करोड़ 77 लाख ठगने वाली चिटफंड कंपनी के सचांलक पर एसटीएफ ने दर्ज की एफआईआर

Leave a Comment