Singrauli News: CM मोहन यादव का 28 फरवरी को सिंगरौली दौरा प्रस्तावित

By Ramesh Kumar

Published on:

ADS

Singrauli News: सिंगरौली (वैढ़न)/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 28 फरवरी को सिंगरौली दौरा प्रस्तावित हुआ है, बताया जा रहा है कि इस दिन मुख्यमंत्री NCL बिलौंजी ग्राउंड में प्रधानमंत्री जनमन सम्मेलन (Prime Minister Janman Sammelan) को संबोधित करने के साथ्ज्ञ हितग्राहियों को लाभ प्रदान करेंगे, सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। शुक्रवार को कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए हैं। Singrauli News

Singrauli News: CM मोहन यादव का 28 फरवरी को सिंगरौली दौरा प्रस्तावित कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि उनके विभाग से संबंधित जो भी निर्माण कार्य होने हैं, उनकी सूची तैयार कर लें ताकि मुख्यमंत्री के हाथों भूमिपूजन, लोकार्पण कराया जा सके। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर भी रोक लगा दी गई है। सभी विभाग प्रमुखों को जिला मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार डॉक्टर मोहन यादव का सिंगरौली आगमन होगा। लिहाजा भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी उनके आगमन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।

यह भी पढ़े:Bharat Jodo Nyay Yatra में 6 मार्च तक शामिल रहेंगे कमलनाथ

Leave a Comment