ओला Electric स्कूटर की कीमत में भारी छूट, देखें ऑफर्स के साथ नई कीमत

By News Desk

Published on:

ओला Electric स्कूटर की कीमत में भारी छूट, देखें ऑफर्स के साथ नई कीमत
ADS

Electric स्कूटर की कीमत बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ देश की सबसे बड़ी ई-स्कूटर कंपनी ने कीमत 10,000 रुपये तक कम कर दी है। जिससे आप न सिर्फ अपने घर एक अच्छा स्कूटर लाएंगे, बल्कि 10,000 रुपये की बड़ी रकम भी बचा पाएंगे। ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को अपने एंट्री-लेवल मॉडल S1X के सभी वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक की कटौती की है।

ओला के इन स्कूटर की नई कीमत

ओला ने इस साल फरवरी में S1X मॉडल को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। इसके सबसे एडवांस्ड वर्जन की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है। चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि इन एंट्री लेवल स्कूटरों की कीमतें तुरंत कम कर दी गई हैं। और अगले हफ्ते से इनकी सप्लाई भी शुरू हो जाएगी। अब इसका इस मॉडल के एंट्री-लेवल वर्जन की कीमत 69,999 रुपये हो गई है, जबकि टॉप-एंड वर्जन की कीमत अब 99,999 रुपये होगी।

Electric Scooter के कीमतों भारी छूट

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की औसत कीमत 1 लाख रुपये है, ग्राहकों की प्रतिक्रिया के अनुसार जब इसकी कीमत पेट्रोल स्कूटर के समान होगी, तो वे इस पर विचार करेंगे। इसी राय को ध्यान में रखते हुए कीमत कम करने का फैसला किया गया है। इससे जाहिर है की उपभोक्ता यह नहीं सोचता कि अगले 5 साल में वह कितनी बचत करेगा। वह उस कीमत के बारे में अधिक सोचता है जो वह आज खुद चुकाएगा।

Also Read : Toyota दमदार फीचर्स के साथ नए वेरिएंट में लॉन्च की Innova Highcross

Leave a Comment