Petrol-Diesel Price Today: मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल की औसत कीमत 107.44 रुपये प्रति लीटर है. पिछले महीने की आखिरी तारीख को मध्य प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 107.52 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में अब कीमत 0.08 फीसदी कम हो गई है. पिछले 10 दिनों में मध्य प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 107.44 रुपये प्रति लीटर रही है–Petrol-Diesel Price Today
ये भी पढ़े :Dry Fruits: किशमिश का पानी पीना सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, ये हैं फायदे–
पेट्रोल-डीजल की ताज़ा कीमत (Petrol-Diesel Price Today)–
शहर | पेट्रोल | डीजल |
भोपाल | 106.57 रुपये | 93.67 रुपये |
दमन | 92.39 रुपये | 92.86 रुपये |
दिल्ली | 94.72 रुपये | 88.62 रुपये |
भुवनेश्वर | 100.88 रुपये | 92.47 रुपये |
घर बैठे जाने पेट्रोल-डीजल की कीमत
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं….