सिंगरौली जिले में छुट्टी के दिनों में फैमली के साथ जगह घूमने के शानदार पार्क यहां देखें

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली जिले में छुट्टी के दिनों में फैमली के साथ जगह घूमने के शानदार पार्क यहां देखें
Click Now

सिंगरौली : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) एवं उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) से जुड़ा सिंगरौली (SINGRAULI) जिला देश में ऊर्जाधानी के नाम से जाना जाता है अगर आप सिंगरौली जिले में छुट्टियों के दिनों में फैमिली के साथ घूमने के लिए पार्क जाना चाहते हैं तो आईए आपको मैं विस्तार से बताता हूं

नई ताकत न्यूज़ नेटवर्क में सिंगरौली जिले के पांच ऐसे पार्क एवं मनोरंजन स्थान को खोजा है जहां आप घूम कर फैमिली के साथ आनंद उठा सकते हैं सिंगरौली जिले में जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर माडा बना इको पार्क घूम कर आप फैमिली के साथ आनद  उठा सकते हैं वहां पर रावण के द्वारा बनाए गए गुफा झरना एवं पार्क में तमाम तरह की मनोरंजन करने की सुविधा उपलब्ध है।

वहीं जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर एनटीपीसी कैंपस के अंदर बना लेक पार्क जहां कारीगरों के द्वारा बनाए गए जीव जंतु वोटिंग करने की सुविधा साथ में मंदिर वही हरा भरा पार्क बना हुआ है उसके साथ आप बच्चों को झूला झूला सकते हैं फैमिली के साथ यहां पर पिकनिक एवं पार्टी कर सकते हैं

जिला मुख्यालय के 8 किलोमीटर दूर जयंत मुड़वानी डैम के पास बना इको पार्क प्रकृति का सुंदर सुंदर देखने को मिलेगा वहीं डैम में वोटिंग करने की सुविधा दी गई है यहां पर सेल्फी प्वाइंट के साथ-साथ पार्टी एवं पिकनिक मनाई ने की सुविधा उपलब्ध है

बैढ़न जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बौद्ध टेंपल खमरिया जिसे शासन पावर प्लांट ने बनवाया है वहां जाकर फैमिली के साथ बने पार्क सेल्फी प्वाइंट एवं मनोरंजन के कई सुविधा उपलब्ध हैं।

वही जयंत में बने लेक पार्क में प्रकृति के सौंदर्य के तौर पर बने पार्क को देखने एवं झूले फूल बगिया खाने के लिए रेस्टोरेंट साथ में पानी पर दिखाए जाने वाला फिल्म की सुविधा उपलब्ध है आप इन जगहों पर घूम कर छुट्टी के दिनों का आनंद उठा सकते हैं।

Leave a Comment