Singrauli News: आये दिन नशे की हालत में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो को झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने एवं क्षेत्र में उत्पात मचाने तथा नशे की हालत में आम जन से झगडा विवाद कर गंभीर घटना घटित करने के पूर्व दिनांक 01/06/2024 की दरम्यानी रात ग्राम कटई में रामनरेश उर्फ हसन साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 36 बर्ष निवासी ग्राम कटई शराब के नशे में राहगीरो एवं ग्रामीणों को गाली गलौच कर मारने के लिए दौड रहा था। जिसे धारा 151 द0प्र0सं0 के तहत गिरफ्तार (Arrested) किया जाकर जिला जेल पचौर भेजा गया–Singrauli News
ये भी पढ़े :Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश का अलर्ट, ज्यादातर शहरों में चलेंगी तेज हवाएं
आगे भी इस प्रकार की झूठी एवं भ्रामक सूचना देने वाले लोगो पर पुलिस की कठोर कार्यवाही जारी रहेगी तथापि आमजनमानस से अपील है कि किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी पुलिस व वरिष्ठ अधिकारियो को देते समय सूचना की जॉच परख कर ही दे।
ये भी पढ़े :Singrauli News: लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना 4 जून को शुष्क दिवस घोषित







