Singrauli News: कंडोई कंपनी में नौकरी न मिलने से नाराज पुराने कर्मी व विस्थापित परिवार 6 से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

By Ramesh Kumar

Published on:

ADS

Singrauli News: ओबी कंपनी में नौकरी नहीं मिलने से नाराज पुराने कर्मी व विस्थापित परिवार 6 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। पुराने कर्मचारी व विस्थापितों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कंडोई कंपनी (Kandoi Company) प्रबंधन बाहर के लोगों को काम पर रख रहे हैं। मनमानी तरीके से की जा रही भर्ती से नाराज मजदूर व विस्थापित परिवार नौकरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे–Singrauli News

ये भी पढ़े :SINGRAULI : दिनदहाड़े कट्टा और चाक़ू के दम पर लूट का प्रयास, चाकू से किया हमला ,कट्टा छोड़कर भागे बदमाश ,

निगाही व अमलोरी में ओबी हटाने का काम कर रही कंडोई व कलिंगा कंपनियों की ओर से विस्थापितों को नजरअदांज कर दिया गया है। कंपनियों की मनमानी की शिकायत एसडीएम सिंगरौली से करते हुए रामकेश शर्मा ने बताया है कि तीन दिन में रोजगार नहीं दिया गया तो विस्थापित परिवार व श्रमिकों की ओर से 6 जून को कंपनी गेट को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर होंगे। केटीएल, कलिंगा, सिक्कल लॉजिस्टिक व कंडोई कंपनी में रोजगार की मांग डीबीएल के पूर्व कर्मी व आसपास के विस्थापित काफी समय से कर रहे हैं लेकिन इनकी मांगों पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

ये भी पढ़े :Singrauli News: सरई रेलवे गेट के पास बस और बोलेरो में जोरदार टक्कर

Leave a Comment