singrauli ncl news : अमलोरी में बनाई जा रही व्यवस्था का अवलोकन करने पहुंचे एनसीएल सीएमडी

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli ncl news
ADS

singrauli ncl news . कोयला खदानों में बारिश के दौरान भी खनन व परिवहन का कार्य अबाध रूप से चलता रहे। इसको लेकर एनसीएल की ओर से सभी खदानों में तैयारी की जा रही है। सुरक्षा प्रबंध के बीच कोयला खनन व परिवहन हो सके। इस उद्देश्य को लेकर की जा रही तैयारी का सीएमडी ने अवलोकन शुरू किया है।singrauli ncl news

एनसीएल की अमलोरी परियोजना में भ्रमण पर पहुंचे सीएमडी बी साईंराम ने वहां चल रही तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने बारिश के दौरान खदान में जमा होने वाले पानी की निकासी को लेकर की जा रही व्यवस्था के साथ ओबी के पहाड़ों से मिट्टी के कटाव को रोकने और खदान से कोयला बाहर निकालने सहित अन्य व्यवस्थाओं अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान सीएमडी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कहा कि कोयला का लक्ष्य प्राप्त करना जरूरी है, लेकिन कर्मियों की सुरक्षा इससे भी अधिक जरूरी है। इसलिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोयला उत्पादन किया जाए। इस दौरान अमलोरी परियोजना के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : सिंगरौली न्यूज़ : किराए पर आवास देने वालों की जांच से बच रहे ननि अफसर, दो पर कार्रवाई कर ठंडे बस्ते में मांग

ये भी पढ़े : सावधान: रील बनाने पर भी गिरतार कर सकती है पुलिस ,ये हैं कार्रवाई के प्रावधान

Leave a Comment