मध्य प्रदेश में दूल्हे की पुलिस कस्टडी में मौत …

By NTN

Published on:

Groom dies in police custody in Madhya Pradesh...
ADS

मध्य प्रदेश गुना जिले में दूल्हे की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने बरात जाने वाले ट्रैक्टर पर ही दूल्हे और उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद में उसकी मौत की खबर आई।

बीलाखेड़ी के निवासी देवा पारदी की बरात गांव से गुना शहर के गोकुल सिंह चक्क पर जानी थी। शाम 4.30 बजे पुलिस गांव में पहुंची और बरात जाने वाले ट्रैक्टर पर ही देवा और उसके चाचा गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया। परिवार के लोग भी पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी की बरामदगी के संबंध में उन्हें लाया गया है। देर रात सूचना मिली कि देवा की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, और उम्मीद की जा रही है कि इस दुखद घटना के सभी पहलुओं का खुलासा होगा।

NTN

Leave a Comment