Breaking news : Singrauli की टीम ने मैहर को एक पारी 34 रनो से दी शिकस्त

By Awanish Tiwari

Published on:

Breaking news :Singrauli की टीम ने मैहर को एक पारी 34 रनो से दी शिकस्त

गेंद बाजी में प्रमोद एवं पुण्यांशु ने दिखाया कमाल, अनमोल ने खेली अर्ध शतकीय पारी

Singrauli। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं रीवा डिविजनल Cricket एसोसिएशन के आयोजन में खेली जा रही स्वर्गीय प्रफुल्ल शर्मा की स्मृति में बॉयज अंडर 15 अंतरजिला Cricket प्रतियोगिता का तीन दिवसीय फाइनल मैच 3 से 5 दिसम्बर तक सिंगरौली एवं मैहर के बीच Reva के एमपीसीए ग्राउंड में खेला गया । जिसमें Singrauli ने मैहर को पारी और 34 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया । फाइनल मैच में बल्लेबाजी करते हुए मैहर की टीम ने पहली पारी में सिफ़र् 68 ही बना सकी। पहली पारी के जवाब में सिंगरौली ने बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाकर 112 की बढ़त हासिल की सिंगरौली के बल्लेबाज अनमोल सिंह ने 55 रन बनाएं। दूसरी पारी में मैहर के बल्लेबाज सिंगरौली के गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकी और 78 रन ही बना सकी । सिंगरौली के गेंदबाजों से पूरे मैच में शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली दोनों परियों को मिलाकर प्रमोद सिंह ने 5 विकेट, पुण्यांशु दुबे 5 विकेट, और अभिनव सोनी ने 3 विकेट हासिल किए। सिंगरौली ने प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में मऊगंज की टीम को 67 रन से हराया और दूसरे मैच में रीवा की टीम को पहले पारी के बढ़त के आधार पर हराकर फाइनल में प्रवेश किया । सिंगरौली टीम के विजेता बनने में टीम कोच बीकिरण का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विजेता का खिताब जीतने पर सिंगरौली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शीर्ष कांत देव सिंह, उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल ,सचिव पुरूषोत्तम सिंह चयन समिति एवं समस्त सदस्यों के द्वारा खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी गई।

एनसीएल अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024-25 अमलोरी में हुई सम्पन्न सांस्कृतिक विधाओं में निगाही रहा विजेता , मुख्यालय रहा उपविजेता

Singrauli गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की वार्षिक अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 अमलोरी परियोजना में सम्पन्न हुई। 3-5 दिसम्बर तक आयोजित इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एनसीएल के 12 क्षेत्र व इकाइयों से 136 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन समारोह के दौरान महाप्रबन्धक (कार्मिक) एनसीएल मुख्यालय, प्रमोद कुमार सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि एवं जेसीसी सदस्य- सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दुबे, एचएमएस से अशोक कुमार पांडे, सीएमओएआई अध्यक्ष से एस. के. सिंह, महाप्रबंधक (अमलोरी) आलोक कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं श्रमिक संघ प्रतिनिधि, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।इस प्रतियगिता के दौरान अंकों के आधार पर निगाही क्षेत्र की टीम ओवरऑल विजेता तथा एनसीएल मुख्यालय की टीम उपविजेता रही।

इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने गायन, वादन एवं नृत्य की विभिन्न गतिविधियों शास्त्रीय संगीत व नृत्य की विभिन्न विधाओं, लोक संगीत, कव्वाली, भजन, गजल, फिल्मी गानों, भारतीय एवं पश्चिमी वाद्ययंत्रों जैसे तबला, बांसुरी, सिंथेसाइजर, गिटार , वायलन, सितार इत्यादि पर वादन, हास्य प्रसंग, ऑर्केस्ट्रा जैसी अनेक विधाओं की सुंदर झलकियाँ दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की ।इस दौरान कम्पनी स्तर की कुल 12 टीमों के द्वारा कुल 27 रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी जिसमें भरत नाट्यम, कूचीपूड़ी, ओडिसी, मणिपुरी एवं कथ्थक जैसे नृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया ।

गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा अपने कर्मियों के सर्वांगीण विकास एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

Leave a Comment