Rewa News: बिजली टॉवरों को निशाना बना रहे बदमाश, टीम ने आरोपी को पकड़ा

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

बिजली टॉवरों को निशाना बना रहे बदमाश, टीम ने आरोपी को पकड़ा

Rewa News: शातिर बदमाशों की गैंग बिजली टावरों को निशाना बना रही है। ये बदमाश हाई पावर विद्युत लाइन के टावरों से एंगल चोरी कर रहे थे, जिससे टावरों के धराशायी होने का खतरा बढ़ गया था। बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर एक आरोपी को पकड़ लिया है, जो टावरों से एंगल काटकर कबाड़ की दुकानों में बेचता था।

सीधी जिले के पिपरांव चौकी क्षेत्र(Pipraon Outpost Area) में स्थित बिजली के विशाल टावरों को बदमाशों ने कई बार निशाना बनाया था। उन्होंने कई टावरों के एंगल निकाल(find the angle) लिए थे, जो टावरों के सपोर्ट के लिए जरूरी होते हैं। इन चोरी हुए एंगलों की वजह से टावर कभी भी गिर सकते थे। बिजली विभाग की पेट्रोलिंग(Patrolling of electricity department) टीम ने मामले का पता चलने पर सुधार कार्य करवाया और पुलिस की मदद से एक आरोपी को गिरतार किया। पकड़े गए आरोपी ने कबाड़ की दुकान में इन एंगलों को बेचा था, जिन्हें लोग अपने घर और दुकान की छतों पर लगा रहे थे। अभियंता अमित कुमार और अजय कुमार चौरसिया ने पिपरांव चौकी में शिकायत दर्ज कराई।

Leave a Comment