SINGRAULI NEWS : ऑटो के साथ 6 कार्टून देशी-विदेशी शराब जप्त

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

ऑटो के साथ 6 कार्टून देशी-विदेशी शराब जप्त

सिंगरौली। आबकारी अमले ने बीजपुर मार्ग के टूसाखाड़ में एक ऑटो वाहन को अपने कब्जे में लेते हुये 6 कार्टून देशी-विदेशी शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जप्त शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 32 हजार 500 रूपये है।

आबकारी अमले को मुखबिरो के जरिये सूचना मिली कि बीजपुर मार्ग में ऑटो से शराब जा रहा है। जहां टूसाखांड सड़क में आबकारी टीम पहुंच ऑटो वाहन क्रमांक एमपी 66 आर 2203 की तलाशी कार्यवाही के दौरान पप्पू शाह पिता मान प्रसाद शाह उम्र 35 वर्ष ग्राम पिपरा कुरंद थाना बैढ़न के कब्जे से 6 कार्टून जिसमे देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक कार्टून में 50 नग कुल 300 पाव कुल 54 बीएल मदिरा बरामद कर ली।

 

Mahindra BE.6: भौकाली के साथ लोंच हुई महिंद्रा की नई SUV, स्टाइलिश डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ धमाकेदार एंट्री, अभी बुक करे”

Leave a Comment