सड़क हादसे में दंपति की मौत

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सड़क हादसे में दंपति की मौत

इंदौर: राऊ-खलघाट फोरलेन पर देर रात रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मानपुर के समीप यशवंतनगर और कुटी के बीच की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, झलगांव जिला खंडवा निवासी राजेंद्र सिंह अपनी पत्नी संगीता बाई के साथ बाइक से गुजर रहे थे।

तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संगीता बाई उछलकर सड़क पर जा गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल राजेंद्र सिंह और एक अन्य को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान राजेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

 

Sariya Cement Today Price : महंगाई में हुई कटौती, सरिया और सीमेंट की कीमत में हुआ बदलाव, बदलाव से पब्लिक खुश,

Leave a Comment