पुलिस ने गोरा गाँव हत्याकांड का पर्दाफ़ाश किया ,प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश में की गई थी हत्या
सिंगरौली: सराय थाना क्षेत्र के गोरा गाँव निवासी पुष्पेंद्र साहू हत्याकांड का खुलासा गुरुवार शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मनीष खत्री ने किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना को चार आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। एसआईटी ने तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो पहले से ही जेल में बंद हैं। 6 जुलाई की रात पुष्पेंद्र साहू रोज़ की तरह खाना खाने के बाद अपने पाही (झोपड़ीनुमा घर) में सोने चला गया। अगली सुबह वह गायब मिला और उसका फ़ोन भी बंद था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। 19 जुलाई को गोरा जंगल के खरहरी नाले से एक कंकाल बरामद हुआ। डीएनए जाँच से पुष्टि हुई कि वह शव लापता पुष्पेंद्र साहू का ही था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।
प्रेम प्रसंग और झगड़ा बना कारण
जांच में पता चला कि आरोपी रावेंद्र साहू का मृतक के घर की एक महिला से प्रेम प्रसंग था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। मृतक पुष्पेंद्र आत्महत्या मामले में अपने चाचा की बेटी की मदद कर रहा था। आरोपी रामकुमार और विजय साहू पर उकसाने का आरोप है। इसी वजह से वे मृतक से खुन्नस भी रखते थे। आरोपी धीरज साहू का भी झगड़ा चल रहा था क्योंकि मृतक उसके घर की महिला से बात करता था और समझाने पर भी राजी नहीं होता था। इन्हीं वजहों से चारों आरोपियों ने एक महीने पहले पुष्पेंद्र की हत्या की योजना बनाई थी।
ऐसे रची हत्या की साजिश
6 जुलाई की रात जैसे ही पुष्पेंद्र अपनी मोटरसाइकिल से पाही पहुँचा, पहले से छिपे चारों आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। उसने अपने गले में रुमाल लपेट लिया और उसकी मौत हो गई। शव को गोरा जंगल के खरहरी नाले में ले जाकर एक गड्ढे में दफना दिया गया। हत्या का सुराग न लगे, इसके लिए मोबाइल फोन और चप्पलें अलग-अलग जगहों पर छिपा दी गईं।
गिरफ्तार आरोपी
रावेन्द्र साहू पिता स्व. सुमारू साहू, ग्राम गोरा
धीरज साहू पुत्र धनेश साहू, ग्राम गोरा
(पहले से ही कैद)
रामकुमार साहू पुत्र रामकरण साहू, ग्राम गोरा
4.विजय साह पुत्र दीनानाथ साहू, ग्राम गोरा
जब्त सामग्री
रुमाल, मोटरसाइकिल, फावड़ा, तीन मोबाइल फोन
सराहनीय भूमिका
मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा गठित एसआईटी ने किया. टीम में नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस. शामिल हैं। परस्ते, एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी, एसडीओपी चितरंगी राहुल सैयाम, थाना प्रभारी सरई जीतेन्द्र सिंह भदोरिया सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।