प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल ने अब तक 3800 बच्चों को नया जीवन दिया है, अपनी पूरी कमाई सेवा पर खर्च की है,

By News Desk

Published on:

ADS

प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल ने अब तक 3800 बच्चों को नया जीवन दिया है, अपनी पूरी कमाई सेवा पर खर्च की है,

 

 

बॉलीवुड गायिका  (bollywood singer) पलक मुच्छल न सिर्फ़ अपनी आवाज़  (sound) से, बल्कि अपने नेक कामों से भी लोगों का दिल जीत (win heart) रही हैं। गायिका  (singer) अब तक 3,800 से ज़्यादा बच्चों की हृदय शल्य चिकित्सा  (cardiac surgery)  कर चुकी हैं।

 

प्रसिद्ध  (Famous) बॉलीवुड गायिका  (Bollywood singer) पलक मुच्छल अपनी बेहद मधुर आवाज  (sweet voice) में और समाज सेवा,  (social service) दोनों के लिए जानी जाती हैं। वह अपने गीतों से जितना दिलों को सुकून  (Peace) देती हैं, उतना ही अपने नेक कामों से ज़रूरतमंदों  (the needy) के चेहरों पर मुस्कान  (Smile) भी लाती हैं। पलक अब तक 3800 से ज़्यादा बच्चों की हृदय शल्य चिकित्सा  (cardiac surgery) कर चुकी हैं और वह भी अपनी कमाई  (earnings) से।

 

गायिका  (singer) ने हाल ही में सोशल मीडिया (social media)  पर एक पोस्ट शेयर  (post share) की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने भाई  (Brother) पलाश मुच्छल के साथ मिलकर “पलक पलाश चैरिटेबल फ़ाउंडेशन (Charitable Foundation) ” के ज़रिए हज़ारों गरीब बच्चों  (thousands of poor children)  को नई ज़िंदगी दी है। फ़ाउंडेशन  (foundation) में अभी भी कई बच्चे सर्जरी  (surgery) के इंतज़ार  (wait) में हैं।

Leave a Comment