शादियों  के मौसम आने से पहले आभूषण विक्रेताओं की ओर से बृहस्पतिवार  को सर्राफा बाजार में सोने  और चाँदी की कीमत जाने 

By News Desk

Published on:

ADS

 शादियों  के मौसम आने  से पहले आभूषण विक्रेताओं की ओर से  बृहस्पतिवार  को सर्राफा बाजार में सोने  और चाँदी की कीमत जाने

 

 

Today’s Gold and Silver Price in  Delhi:    दिल्ली में   शादियों  (weddings) के मौसम शुरू होने से पहले ही बाजार (Market)   में  सोने और चाँदी  (silver) की कीमतों में   लगातार   उतार-चढ़ाव  (ups and downs) देखने को मिल रहा है । कभी कीमतें बढ़ती  (prices rising) हैं तो कभी  कम हो जाती हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स के  अनुसार, बाजार बंद  (market closed)  होने तक 24 कैरेट सोने की कीमत 1,20,419 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गई। चांदी की कीमतें भी गिरकर (after falling)  1,46,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं।

 

इस बीच, दिल्ली सर्राफा  (Delhi Bullion) बाजार में 24 कैरेट सोने  (carat gold) की कीमत 1,200 रुपये गिरकर 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। चांदी भी 2,500 रुपये गिरकर 1,51,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। घरेलू वायदा कारोबार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट  (price drop) आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना वायदा 1,20,573 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी तरह, एमसीएक्स पर चांदी वायदा 1,46,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वैश्विक स्तर (global level)  पर सोना 3,994.81 डॉलर प्रति औंस और चांदी 47.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। अब IBJA द्वारा जारी 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने की ताज़ा कीमतें जानें।

 

 

आज का सोना-चांदी का कीमत 
सोना 24 कैरेट : 120419 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट : 119937 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट : 110304 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट : 90314 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट : 70445 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 : 146150 रुपये प्रति किलोग्राम

पिछले दिन सोने का भाव क्या था?
राजधानी दिल्ली  (capital Delhi)  के सर्राफा बाजार (bullion market)  में 24 कैरेट सोने का भाव 1,200 रुपये घटकर  (by decreasing)  1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता  (accuracy)  (23 कैरेट) वाले सोने का भाव 1,200 रुपये घटकर 1,23,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जो लगातार दूसरे सत्र में गिरावट  (decline) का सिलसिला  (continuation) जारी रहा।  यह 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पिछले बाजार सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,25,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

 

पिछले दिन चांदी का भाव क्या था?
चांदी भी   2,500 रुपये की भारी गिरावट  (huge decline) के साथ 1,51,500 रुपये प्रति किलोग्राम  रह गई, जबकि को यह 1,54,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद (Close)  हुई थी।

 

 

 

 

Leave a Comment