मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वन एवं स्वास्थ्य विभाग के नवनियुक्त शासकीय सेवकों को नियुक्ति पत्र देके सम्मानित किया
BHOPAL MP : मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (Auditorium) में आयोजित (held) एक समारोह (Celebration) में वन एवं स्वास्थ्य विभाग (health department) के नवनियुक्त शासकीय (newly appointed government) सेवकों को नियुक्ति पत्र (appointment letter) वितरित (distributed) किए। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने इस अवसर पर नवनियुक्त सेवकों (Newly appointed servants) को बधाई एवं शुभकामनाएं (Best wishes) दीं और कहा कि राज्य सरकार युवाओं (State Government Youth) को रोजगार के अवसर प्रदान (provide opportunity) करने के लिए निरंतर प्रयासरत (constantly striving) है। उन्होंने कहा कि सेवक जनसेवा (servant public service) की भावना से कार्य (Work) करें, क्योंकि शासकीय सेवा (government service) एक दायित्व (obligation) भी है और अवसर भी। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी (senior officer) एवं जनप्रतिनिधि (public representative) भी उपस्थित (Present) थे।






