सतना के अमरपाटन इलाके में तेज़ रफ़्तार बोलेरो वाहन की लापरवाही के कारण एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई।
SATNA MP : अमरपाटन थाना (Amarpatan police station) क्षेत्र के लालपुर गाँव के पास रविवार सुबह हुई बोलेरो दुर्घटना (The Bolero Crash) में घायल हुए दो लोगों की सोमवार (monday) को इलाज के दौरान मौत (death during) हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे (painful road accidents) में मरने वालों की संख्या बढ़कर (increase in number) चार हो गई है। घायल श्रद्धालुओं (injured devotees) को सतना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ गंभीर रूप (severe form) से घायल पूनम देवी और अशोक कुमार की इलाज के दौरान मौत (death during) हो गई। अन्य घायलों का जिला अस्पताल (District Hospital) में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों (the injured) में से दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें लगातार निगरानी (Supervision) में रखा गया है।
रविवार सुबह मैहर (mahar) से लौट रही बोलेरो लालपुर गाँव के पास बाइक को टक्कर मारने (to hit) के बाद लगभग 20 फीट गहरी खाई (deep ditch) में गिर गई थी। हादसे (accidents) में दो लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। इस बीच, प्रशासन (Administration) ने मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता प्रदान (provide immediate assistance) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने दुर्घटना (an accident) का प्राथमिक (primary) कारण चालक की लापरवाही (Negligence) और तेज गति को बताया है, जबकि बोलेरो की तकनीकी रूप (technical form) से जाँच की जा रही है।







