आईटीआई में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव 14 नवम्बर को

By News Desk

Published on:

ADS

आईटीआई में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव 14 नवम्बर को

 

SINGRAULI NEWS :        प्राचार्य शासकीय  (Principal Government) आईटीआई सिंगरौली द्वारा अवगत कराया गया है कि आगामी 14 नवम्बर को आईटीआई  (ITI) में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। कैम्पस ड्राईव  (campus drive) में भाग लेने वाली कम्पनी आडानी सोलर पावर कच्छ गुजरात विभिन्न ट्रेडो में भर्ती की जायेगी। उन्होने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव में शामिल होने वाल अभ्यर्थियो के लिए शैक्षणिक योग्यता  (Educational qualification) 12 वी पास,आईटीआई टेक्निकल ट्रेड,कम्प्युटर सिविल, डिप्लोमा,मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, टेली कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रानिक एण्ड इन्स्ट्रूमेंट बीएससी निर्धारित किया गया है। तथा आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष उन्होने बताया कि कम्पनी द्वारा लगभग 2 सौ पदो में भर्ती की जायेगी।

 

 

 

उन्होने बताया कि कम्पनी द्वारा 12 वी पास के अभ्यार्थी के लिए 15252 आईटीआई  (ITI)  पास अभ्यर्थी के 17085 डिप्लोमा बीएसी पास अभ्यर्थी 18085 का वेतनमान सहित जीवन बीमा तथा ट्रन्सपोर्टटेशन की सुविधा उपलंब्ध कराया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 14 नवम्बर को प्रात: 10 बजे अपने ओरिजनल डाक्यूमेंट बायोडाटा सहित उपस्थित होकर उक्त ड्राईव में भाग ले सकते है

Leave a Comment