शेयर बाजार में मची हलचल , सेंसेक्स 536 अंक उछला
Mumbai, November 12 (IANS) : शुरुआती कारोबार (startup business) में घरेलू शेयर बाजारों (stock markets) में तेजी रही और विदेशों (foreign countries) से मिले सकारात्मक संकेतों (positive signals) और अमेरिका के साथ व्यापार (Business) समझौते की उम्मीदों के चलते बीएसई का सेंसेक्स 500 अंक से ज़्यादा उछल (more jumpy) गया।
सेंसेक्स (Sensex) 367.54 अंक बढ़कर 84,238.86 अंक पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह 536.28 अंक (0.64 प्रतिशत) बढ़कर 84,407.60 अंक पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 50 सूचकांक भी 139.35 अंक बढ़कर 25,834.30 अंक पर पहुँच गया, जो खबर लिखे जाने तक 99 अंक बढ़कर 25,793.95 अंक पर था।
ऑटो (auto,) , आईटी (IT,) , तेल (Oil) एवं गैस (gas) , बैंकिंग (banking) और वित्त समूहों (finance groups) की कंपनियों में तरलता ज़्यादा रही। एफएमसीजी क्षेत्र पर दबाव रहा। सेंसेक्स (Sensex) की कंपनियों में एयरटेल (Airtel,) , रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) , इंफोसिस (Infosys) , टीसीएस और इटरनल बढ़त (eternal edge) पर रहीं, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर और बीईएल में गिरावट रही।







