बेरोजगारी युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी रीवा में लगने जा रहा है रोजगार मेला, जानिए कब और कहां?

By News Desk

Published on:

ADS

बेरोजगारी युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी रीवा में लगने जा रहा है रोजगार मेला, जानिए कब और कहां?

REWA NEWS :  युवा संगम  (Yuva Sangam) कार्यक्रम के अंतर्गत  (under) शासकीय आईटीआई रीवा में 19 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला लगेगा। रोजगार मेले  (employment fair) में जिले के बेरोजगार युवाओं  (unemployed youth) को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएँगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने मेले के आयोजन हेतु विभिन्न अधिकारियों  (officials) को दायित्व सौंपे हैं। रोजगार मेले में 22 कंपनियों द्वारा युवाओं (youth) का चयन किया जाएगा।

 

 

 

मेले में भाग लेने के लिए विभिन्न कंपनियों  (various companies) में युवक-युवतियों की आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता  (Educational qualification) अलग-अलग निर्धारित की गई है। वेतन एवं भत्ते 7000 रुपये से 25 हजार रुपये तक निर्धारित किए गए हैं। विभिन्न कंपनियों में वेतन एवं भत्ते अलग-अलग देय होंगे। युवाओं को मूल अंकतालिका (original mark sheet) एवं निवास प्रमाण पत्र (Address proof) की छायाप्रति, आधार कार्ड (Aadhar card) या मतदाता पहचान पत्र, रोजगार कार्यालय (employment office) का लाइव पंजीकरण (live registration) एवं नवीनतम दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ (photograph) साथ लाने होंगे।

 

 

उप निदेशक रोजगार  (Director of Employment) अनिल दुबे ने बताया कि मिग्मा पैक्ट्रॉन प्रा.लि. इंदौर, एमआरएफ टायर्स भरूच गुजरात, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स बेंगलुरु, टाटा मोटर प्रा. लि. सानंद अहमदाबाद गुजरात, हायर अप्लायंसेज इंडिया लि. रंजनगांव पुणे, प्रगतिशील बायोटेक प्रा. रीवा, अलर्ट एसजीएस प्रा. लि. रायपुर छत्तीसगढ़, सिटी कार प्रा. सतना, प्रगतिशील एग्रोटेक प्रा. रीवा, फिदाम एम्प्लॉयबिलिटी एकेडमी रीवा, एचडीएफसी लाइफ एश्योरेंस कंपनी (Life Assurance Company)  लि. रीवा, प्रभा बायोप्लांट्स प्रा. रीवा, बजाज ऑटो लि. पुणे वालुज पंतनगर, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (सोलर) जामनगर गुजरात, एमआरएफ लि. दहेज, एंड्योरेंस प्रा. लि. पुणे/चेन्नई/ औरंगाबाद, डी मार्ट पुणे, इंडसइंड बैंक बीएफएलएल, एक्सिस बैंक प्रा. लि., बंसल वायर इंडस्ट्रीज ग्रेटर, जीबीएम ग्रीन एनर्जी सिस्टम्स प्रा. लि. बाबल हरियाणा, एचडीबी फाइनेंस रीवा की कंपनियों में रोजगार (employment in companies) के अवसर मिलेंगे।

Leave a Comment